Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, कोरोना के चलते की हैं ख़ास तैयारियां

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं।

Uttarakhand Election 2022

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा, ‘ मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करे । लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है ।’ सौजन्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर हैंड सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं ताकि महामारी का प्रसार न हो । उन्होंने मतदाताओं से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की भी अपील की।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की गिरफ्त में रहे प्रदेश में शुरूआत में चुनाव प्रचार ​केवल जनसंपर्क तक ही सिमटा रहा लेकिन राहत की बात यह है कि अब कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट आ गयी है।

भाजपा-कांग्रेस के बीच हैं जंग

करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है । हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

पुष्कर सिंह धामी ख़टीमा से लड़ रहे चुनाव

भाजपा की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है जो पिछले एक पखवाडे से पूरे प्रदेश का दौरा कर अपना पसीना बहा रहे हैं। खटीमा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे धामी का मुकाबला भुवन चंद्र कापडी से है जो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Uttarakhand Election 2022 : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए ट्रांसफ़ॉर्मर पर चढ़े, किया फ़्री बिजली का वादा

हरीश रावत लालकुआं से हैं उम्मीदवार

दूसरी तरफ, कांग्रेस महा​सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जहां उनका मुकाबला भाजपा के मोहन बिष्ट के अलावा कांग्रेस की बागी प्रत्याशी संध्या डालाकोटी से भी है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढवाल सीट से चुनावी मैदान में हैं । इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं ।

Priyanka Gandhi in Uttarakhand : Uttarakhand Election 2022 चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष का नाम भूलीं प्रियंका गांधी

भाजपा के सामने साख बचाने की चुनौती

रोचक तथ्य यह है कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाली भाजपा के सामने चुनौती न केवल अपनी साख बचाने की है बल्कि वह कांग्रेस के साथ एक कड़े मुकाबले में उलझी हुई है । राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनाव में बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है ।

प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 है। प्रदेश में सभी सुविधा युक्त आदर्श बूथों की संख्या 150 है जबकि पूरी तरह महिलाओं की तैनाती वाले सखी बूथों की संख्या 100 है।

Uttarakhand Election 2022 : वोटिंग का दिन, समय, विधानसभा सीट और कहां है प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर, जानें सब कुछ

14 वोटर्स के लिए बनाया है बूथ

सबसे अधिक 1248 मतदाता वाला मतदेय स्थल हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा सीट का नगला इमरती एवं उधम सिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट का गढी नेगी है जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला मतदेय स्थल कोटद्वार विधानसभा सीट का ढिकाला बूथ है जहां केवल 14 मतदाता हैं ।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *