Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं।
Uttarakhand Election 2022
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा, ‘ मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करे । लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य है ।’ सौजन्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर हैंड सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं ताकि महामारी का प्रसार न हो । उन्होंने मतदाताओं से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की भी अपील की।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की गिरफ्त में रहे प्रदेश में शुरूआत में चुनाव प्रचार केवल जनसंपर्क तक ही सिमटा रहा लेकिन राहत की बात यह है कि अब कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट आ गयी है।
Uttarakhand Election 2022 : किसकी बनेगी सरकार#UttarakhandElections2022 #Uttarakhand #UttarakhandElection2022
— The News Stall (@TheNewsStall) February 13, 2022
भाजपा-कांग्रेस के बीच हैं जंग
करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।
इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है । हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
#WATCH | Poll party reaches Gangotri Assembly constituency in Uttarkashi district for the #UttarakhandElection2022 pic.twitter.com/e9qOXpgpyF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2022
पुष्कर सिंह धामी ख़टीमा से लड़ रहे चुनाव
भाजपा की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है जो पिछले एक पखवाडे से पूरे प्रदेश का दौरा कर अपना पसीना बहा रहे हैं। खटीमा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे धामी का मुकाबला भुवन चंद्र कापडी से है जो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
हरीश रावत लालकुआं से हैं उम्मीदवार
दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जहां उनका मुकाबला भाजपा के मोहन बिष्ट के अलावा कांग्रेस की बागी प्रत्याशी संध्या डालाकोटी से भी है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढवाल सीट से चुनावी मैदान में हैं । इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं ।
भाजपा के सामने साख बचाने की चुनौती
रोचक तथ्य यह है कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाली भाजपा के सामने चुनौती न केवल अपनी साख बचाने की है बल्कि वह कांग्रेस के साथ एक कड़े मुकाबले में उलझी हुई है । राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनाव में बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है ।
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न, पारदर्शिता के साथ एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जनपद अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।@ECISVEEP #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/oPBpghRuoe
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) February 13, 2022
प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 है। प्रदेश में सभी सुविधा युक्त आदर्श बूथों की संख्या 150 है जबकि पूरी तरह महिलाओं की तैनाती वाले सखी बूथों की संख्या 100 है।
14 वोटर्स के लिए बनाया है बूथ
सबसे अधिक 1248 मतदाता वाला मतदेय स्थल हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा सीट का नगला इमरती एवं उधम सिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट का गढी नेगी है जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला मतदेय स्थल कोटद्वार विधानसभा सीट का ढिकाला बूथ है जहां केवल 14 मतदाता हैं ।