uttarakhand covid 19 vaccine dead people getting covid vaccine

Uttarakhand Covid 19 Vaccine : उत्तराखंड में मृतकों को लग रही कोविड वैक्सीन, लोगों बोले- चुनाव हो चुके हैं अब मरे लोगों को ही लगेगी वैक्सीन

Uttarakhand Covid 19 Vaccine : उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में मृतकों को कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड (Uttarakhand Covid 19 Vaccine) में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। मृतकों के परिजनों को उनके कोरोना वैक्सीन लगने के मैसेज आ रही हैं। अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़, राजधानी देहरादून (Dehradun Corona Vaccine) के खुड़बुड़ा में एक ऐसे ही मामला आया है।

खुड़बुड़ा निवासी अमर जैन ने बताया कि उनकी माता का देहांत पिछले साल 23 अप्रैल 2021 को हो गया था। अब उन्हें दो दिन पहले ही मैसेज आया है कि उनकी माँ को कोरोना की दूसरी डोज सफलता पूर्वक लग गई है। मैसेज ही नहीं बल्कि स्वास्थ्या विभाग ने उनकी मां को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगने का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है।

Uttarakhand Covid 19 Vaccine

Uttarakhand Covid 19 Vaccine

अमर जैन बताते हैं कि यह काफ़ी दुखद है कि स्वास्थ्य विभाग मरे हुए लोगों को कोरोना की डोज़ लगा कर अपने आँकड़े पूरे कर रहा है। यह अनियमितता है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस तरह के कई मामले पहले भी आ चुके हैं।

सॉफ़्टवेयर में ख़ामी के चलते आ रहे मैसेज

मृत लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगने के मैसेज के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह किसी तरह की अनियमितता नहीं है। सॉफ़्टवेयर में तकनीकि ख़ामी के चलते लोगों को इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है।

मृत लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगने के मैसेज सोशल मीडिया के साथ-साथ गली-मुहल्लों में खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि अब चुनाव हो चुके हैं। सरकारों को अब ज़िंदा लोगों ने वोट कर दिया है। उन्हें अब ज़िंदा लोगों से क्या लेना? अब तो मृतकों को ही कोरोना की वैक्सीन लगेगी और आँकड़े गिना दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 

india vs pakistan women’s world cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, उत्तराखंड की स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल

Uttarakhand Election 2022 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 44 नेताओं ने नहीं दिया सम्पत्ति का ब्योरा, लोग बोले – इलेक्शन कमीशन निरस्त करें इन सभी का चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *