Uttarakhand Chunav 2022 : BJP ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया

Uttarakhand Chunav 2022 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तराखंड इकाई ने बुधवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा यहां जारी कांग्रेस का घोषणापत्र ‘झूठे वादों’ से भरा हुआ है।

घोषणापत्र को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया, उसके ठीक विपरीत किया है। मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद, पार्टी ने कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द कर दी, जिनमें दलित वर्ग की उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी शामिल हैं। कौशिक ने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी को पहले इस विसंगति पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’

Uttarakhand Chunav 2022

कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल में यहां घोषणा करने आए थे कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो रसोई गैस की कीमतें 500 रुपये से अधिक नहीं होने दी जाएंगी। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके राज्य में एलपीजी सिलेंडर 1,000 रुपये में क्यों बिक रहे हैं।’’

कौशिक ने कहा कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट यहां आए और बेरोजगारी की बात की लेकिन उनके राज्य में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से ज्यादा है। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी की दर 20.3 प्रतिशत है, जबकि उत्तराखंड में यह 5.6 प्रतिशत है।

Uttarakhand News

Uttarakhand Assembly Election 2022 Candidates : उत्तराखंड में 632 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

PM Narendra Modi Pravatmala Project : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए क्यों ख़ास है ‘पर्वतमाला प्रोजेक्ट’, आप भी जानें

Uttarakhand Election News : भाजपा नेता Trivendra Singh Rawat की हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान फिसली जुबान, मदन कौशिक को बताया मुख्यमंत्री का चेहरा

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *