क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हालत में सुधार आने के बाद आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है। एक्सीडेंट के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में अभी भी दर्द बना हुआ है। इसके साथ ही अभी तक ऋषभ पंत के एमआरआई करवाने को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की गई हैं।
बीते शुक्रवार की तड़के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में विकेटकीपर-बल्लेबाज को कई चोटों के बाद ऋषभ पंत को मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिकायत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिन्होंने रविवार को अस्पताल में पंत से मुलाकात की थी। इस दौरान क्रिकेटर ऋषभ ने उन्हें बताया कि सड़क पर गड्ढे से बचने की कोशिश में वह अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे थे।
आज मैक्स अस्पताल, देहरादून पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर @RishabhPant17 जी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मैंने ऋषभ जी की माताजी व बहन से मुलाकात करने के साथ ही चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य सुधार संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी भी ली। pic.twitter.com/rpbzD92eMD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2023
गड्ढे के कारण हुआ एक्सीडेंट
शनिवार को क्रिकेटर से मिलने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने भी संवाददाताओं को बताया था कि दुर्घटना तब हुई जब पंत एक गड्ढे पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब पंत की लग्जरी कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत चमत्कारिक रूप से बच गए लेकिन उनके माथे, पैर और पीठ पर चोट के निशान थे।