रामनगर। प्रसिद्ध आस्था के केंद्र गर्जिया मंदिर परिसर में दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगायी गयी दर्जनों प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई, दुकानदारों ने भाग कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। उक्त अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, पता चला है कि मंदिर परिसर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान जलती हुई बत्ती एक दुकान के ऊपर गिर गई जहां से आग लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते बेकाबू हो गई।