Rajasthan: Uttarakhand student preparing for JEE commits suicide in Kota : राजस्थान के कोटा स्थित जवाहरनगर थाना क्षेत्र के इंद्र विहार स्थित अपने पीजी कमरे में शनिवार को 16 वर्षीय कोचिंग छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र उत्तराखंड का रहने वाला था जो कोटा में जेईं की तैयारी कर रहा था। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। छात्र का पोर्टमार्टम उसके परिवार के आने के बाद किया जाएगा।
मृतक छात्र की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है। शनिवार की जब दोपहर तक जब लड़के ने अपना कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक ने वेंटिलेटर से झाँका तो लड़के को पंखे से लटका पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर जवाहर नगर थाने के एसएचओ वासुदेव ने कहा कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। यह भी पढ़ें : Nepal Encroachment Uttarakhand India : भारतीय सीमा पर नेपाल की दादागिरी, अतिक्रमण और पत्थरबाज़ी, देखें वीडियो
कोटा में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने का मामला
छात्र के शव का आज होगा पोस्टमार्टम, देर शाम कोचिंग छात्र का कमरे में ही मिला था लटका हुआ शव, उत्तराखंड निवासी सिद्धार्थ ने फंदा लगाकर…#Kota @KotaPolice pic.twitter.com/JEOzklA4kb
— First India News (@1stIndiaNews) November 27, 2022
#कोटा
सुसाइड करने वाले कोचिंग छात्र के शव का आज होगा पोस्टमार्टम
देर शाम कोचिंग छात्र का कमरे में ही मिला था लटका हुआ शव
उत्तराखंड निवासी सिद्धार्थ ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर की थी आत्महत्या
मृतक कर रहा था इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी@KotaPolice #RajasthanWithNews18— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) November 27, 2022
जवाहर नगर के एसएचओ ने बताया कि सिद्धार्थ पिछले चार महीने से शहर के एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था और इंद्र विहार के एक पीजी रूम में रह रहा था। सिद्धार्थ के पिता ने कथित तौर पर उन्हें शनिवार सुबह फोन किया था। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर, उन्होंने मकान मालिक से दोपहर में सिद्धार्थ की जांच करने का अनुरोध किया।