kendriya vidyalaya teacher vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश होगी पूरी, केंद्रीय विद्यालयों के लिए निकली बंपर नौकरियां, जानें सब कुछ

kendriya vidyalaya teacher vacancy 2022 : सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उत्तराखंड के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। देहरादून में स्थित चार केंद्रीय विद्यालयों ने विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन बंपर वैकेंसी के लिए विद्यालय ने 22 फरवरी 2022 को सरकारी रूप से विज्ञापन जारी किया है।

kendriya vidyalaya teacher vacancy 2022

उत्तराखंड सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए देहरादून के केंद्री विद्यालयों में टीचर बनने के लिए शानदार मौका है। सभी छात्र केंद्री विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ज्यादा जानकारी देख सकते हैं।

KVS Recruitment 2022 full Detail In Hindi

केंद्रीय विद्याल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सरकारी विज्ञापन में बताया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्राइमरी टीचर (PRT) और अन्य पदों पर 2022-23 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अप्लाई करना होगा और इसके बाद वॉक इन इंटरव्यू के तहत चयन की प्रक्रिया होगी।

KVS Recruitment 2022 Impotent Date

उम्मीदवारों का चयन 14 मार्च से 16 मार्च तक किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संख्या 1, संख्या 2, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप के लिए निकली भर्तियों के लिए छात्रों को फॉर्म भरने से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी करवानी होगी।

kendriya vidyalaya teacher recruitment eligibility

KVS Recruitment 2022 : कैसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें पोस्ट के बारे में ऐसे जानकारी
– सबसे पहले केंद्रीय विद्यालन की इस वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉग इन करें।

– यहां रिक्रूमेंट के बारे में ज्यादा डिटेल जानें।

– एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

– फॉर्म भरने के साथ साथ सभी डॉक्यूमेंट असली भी ले जाने होंगे।

– इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय पर पहुंचना होगा।

Uttarakhand News

uttarakhand accident news today photos : उत्तराखंड के चंपावत में बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, दर्दनाक हादसें की तस्वीरें

uttarakhand electricity : बिजली का बिल कम करने के लिए UPCL की बड़ी तैयारी, लाखों उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगी बड़ी राहत

Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में घूमना होगा महंगा, कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिज़र्व में ठहरने के लिए जेब करनी होगी ज्यादा ढीली

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड की नई सरकार पर टिकी हैं पुलिस से लेकर उपनल कर्मियों की निगाहें

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *