हल्द्वानी : (बड़ी खबर) जल प्रलय, सेंचुरी की दीवार टूटी, लालकुआं रेलवे ट्रैक डूबा, घरो में घुसा पानी…

हल्द्वानी: कुमाऊं में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है तो लोगों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है लाल कुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं. लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।

रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है यही नहीं रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका गया है. यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच गया है जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया है पानी घुसने से जहां लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वही रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे सुरक्षित चले गए हैं. बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी जलमग्न हो गए हैं. बारिश के चलते लोग घरों में कैद है। सेंचुरी पेपरमिल की दीवार टूटने के बाद सेंचुरी का सारा गंदा पानी लोगों केखेतो और घरों में घुस गया। यही नहीं सरकारी राशनकी दुकानो में गंदा पानी घुसा है जिससे अनाज बर्बादहो रहा है।

Mohan Singh
Mohan Singh
Articles: 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *