Bageshwar News : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए चुनाव प्रचार के आख़िरी दौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) बागेश्वर ज़िले के कपकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ कपकोट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गढ़िया (Suresh gariya) के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।
Bageshwar News
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं से मिली ख़बर के मुताबिक़ पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कपकोट (Kapkot News) में आयोजित करने पर विचार कर रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो योगी आदित्यनाथ कपकोट में भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटाएँगे। योगी आदित्यनाथ की रैली भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजेय के साथ आयोजित की जाएगी।
Uttarakhand Chunav 2022
इससे पहले मंगलवार को बागेश्वर (Bageshwar) से पार्टी के उम्मीदवार चंदन राम दास (Chandan Ram Das) के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया था। बागेश्वर के जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार ने बताया कि भाजपा की रैली में कोरोना के नियमों का सख़्ती से पालन किया गया था। इसके साथ ही जेपी नड्डा के भाषण को क़रीब 8 हज़ार लोगों ने ऑनलाइन सुना।
Uttarakhand News
आधी रात जख्मी पड़े युवक की Sonu Sood ने बचाई जान, गोद में उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे- VIDEO
14 फ़रवरी को होने हैं मतदान
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। प्रदेश में राजनैतिक दल ज़ोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। उत्तराखंड में 14 फ़रवरी को मतदान होने हैं। मतों की गणना 10 मार्च को होनी है। उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होनी है। कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।