Realme ने भारत में अपना लेटेस्ट Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर दिया है। रियलमी के Narzo 50 सीरीज़ का यह तीसरा स्मार्टफ़ोन है जो भारत में लॉन्च किया गया है। Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत (realme narzo 50 price) में लॉन्च किया है। Realme Narzo 50 का यह फ़ोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है, जो बजट क़ीमत में अच्छा गेमिंग स्मार्टफ़ोन ख़रीदने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है। यहां हम आपको Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन की पांच ख़ामियों के बारे बता रहे हैं।
Realme Narzo 50 की स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन (realme narzo 50 specsrealme narzo 50 price) की ख़ामियों पर बात करने से पहले इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डाल लेते हैं। मीडियाटेक के बजट गेमिंग प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फ़ोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां हम आपको फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
डिस्प्ले : 6.60-इंच LCD FHD+ (1080×2400 पिक्सल)
प्रोसेसर : मीडियाटेक Helio G96 चिपसेट
फ़्रंट कैमरा : 16MP
रियर कैमरा : 50MP + 2MP + 2MP
रैम : 6GB/4GB (5GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट)
स्टोरेज : 128GB
बैटरी : 5000mAh (33W फ़ास्ट चार्ज)
सॉफ़्टवेयर : Android 11 (Realme UI 2.0)
सिक्योरिटी : साइड माउंट फिंगर प्रिंट सेंसर और फ़ेस अनलॉक
realme narzo 50 price in india
Experience the Best Processor and Display in the Segment with the #realmenarzo50’s Helio G96 Gaming Processor, 120Hz Ultra Smooth Display, and lots more!#MightyPerformanceBoosted
Introductory Price: ₹12,999.
First Sale at 12 PM, 3rd March.Know more: https://t.co/DAslF4wpKG pic.twitter.com/OMem5b7WEO
— realme (@realmeIndia) February 24, 2022
Realme Narzo 50 खरीदें या नहीं
रियलमी का लेटेस्ट Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने भारत में पेश कर दिया है। रियलमी का कहना है कि यह फ़ोन बजट सेग्मेंट में बेहतर गेमिंग डिवाइस है। अगर आप कम रुपये में एक बेहतर स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और Realme Narzo 50 को बेहतर ऑप्शन मानते हैं तो यहां हम आपको इस फ़ोन की कुछ ख़ामियों से आपको रू-ब-रू करवा रहे हैं।
Realme Narzo 50 Processor
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन स्मार्टफ़ोन को रियलमी ने मीडियाटेक के Helio G96 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। रियलमी के इस फ़ोन का 4GB रैम वाला वेरिएंट 12,999 रुपये की क़ीमत में आता है। वहीं 6GB रैम वेरिएंट के लिए आपको 15,499 रुपये खर्च करने होंगे। 15 से 16 हज़ार के बजट में मार्केट में कई स्मार्टफ़ोन हैं जो क्वाकॉम के स्नेपड्रेगन चिपसेट के साथ आते हैं। ऐसे में इस क़ीमत पर मीडियाटेक प्रोसेसर वाला स्मार्टफ़ोन को बेहतर चॉइस नहीं कहा जा सकता है।
Realme Narzo 50 Software
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने Android 11 पर आधारित realmeUI 2.0 के साथ पेश किया है। यह सॉफ़्टवेयर क़रीब एक साल पुराना है। अब मार्केट में Android 12 पर चलने वाले स्मार्टफ़ोन आ गये हैं। ऐसे में यह निराश करता है। हालांकि कंपनी OTA update के जरिए सॉफ्टवेयर अपडेट मुहैया करगी लेकिन इसमें काफी वक्त लगेगा।
Realme Narzo 50 Charging
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 33W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। कंपनी इस फ़ीचर को काफ़ी ज़ोर-शोर से प्रचार कर रही है। आप शायद इस वजह से भी इस फ़ोन को ख़रीदने का मन बना रहे हो, लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि रियलमी के इस फ़ोन के साथ आपको साधारण 10W का चार्जर मिलेगा। 33W वाला फ़ास्ट चार्ज आपको अलग से ख़रीदना होगा।
Realme Narzo 50 5G support
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ पेश नहीं किया गया है। इस फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। आजकल मार्केट में लॉन्च होने वाले ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होते हैं। इस फ़ोन का टॉप वेरिएंट जिस क़ीमत में लॉन्च किया गया है उस प्राइस सेग्मेंट में कई सारे स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्टिविटी ऑफ़र करते हैं।
Realme Narzo 50 Camera
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन में कंपनी प्राइमरी कैमरा भले 50 मेगापिक्सल का दे दिया हो लेकिन यह एक साधारण कैमरा सेंसर है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस फ़ोन में कौन से ब्रांड का कैमरा सेंसर यूज किया गया है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ कंपनी ने मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया है। इस फ़ोन में आपको वाइड एंगल फ़ोटोग्राफ़ी लेंस नहीं मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया है।
Video : Realme Narzo 50 भारत में लॉन्च
यह भी पढ़ें :
8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाले Realme 9 Pro की सेल Flipkart पर शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स