5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और स्टायलस के साथ लॉन्च होगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन

Motorola को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी Edge सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला पहले ही Edge 30 Pro और Edge 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। इसके साथ ही खबर है कि कंपनी Edge 30 Ultra स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। यह मोटोरोला का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह चौथा स्मार्टफोन है जो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर सकता है। नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto Edge 2022 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का कोडनेम Dubai+ है। ये जानकारी 91Mobiles और टिपस्टर OnLeaks के जरिए सामने आई थी। अब टिपस्टर के जरिए नई जानकारी सामने आई है। नई जानकारी के मुताबिक मोटोरोला के डिजाइन रेंडर और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। यहां हम आपको अपकमिंग Motorola Moto Edge 2022 स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स सामने आ गए हैं।

Motorola Moto Edge 2022 डिज़ाइन रेंडर लीक

Motorola को लेकर कहा जा रहा है ऐज सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही Moto Edge 2022 के नाम से पेश किया जा सकता है, जिसका कोडनेम Dubai+ है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के डिजाइन लीक हो गए हैं। लीक डिटेल्स के मुताबिक, फोन में कर्व डिस्प्ले और फ्लैट बैक पैनल दिया जाएगा। फोन के रियर पैनल के बीच का लोगो दिया जाएगा। इसके साथ ही Motorola के अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन के बॉटम ऐज में स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफ़ोन, सिम ट्रे और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Moto edge 2022

अपकमिंग Motorola Moto Edge 2022 स्मार्टफ़ोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिाया जाएगा। फ़ोन में थिन बैजल दिए गए हैं। इसके साथ ही फ़ोन में स्टायलस का भी सपोर्ट दिया गया है। हालाँकि रेंडर में स्टायलस के लिए कोई कटआउट देखने को नहीं मिला है।

Motorola Moto Edge 2022 स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Moto Edge 2022 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले pOLED पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फोन का प्रोसेसर MediaTek MT6879 दिया जा सकता है, जो कि Dimensity 920 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज दिया जा सकता है।

मोटोरोला के इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इस फोन का सेल्फी कैमरा 32MP का हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *