Vamsi Krishna: वामसी कृष्ण शामिल हुए एक ओवर में छह छक्के मारने वाले एलीट क्लब में..

वामसी कृष्ण शामिल हुए एक ओवर में छह छक्के मारने वाले एलीट क्लब में इससे पहले भारत में रवि शास्त्री युवराज सिंह और ऋतुराज गायकवाड यह कारनामा कर चुके हैं.
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मुकाबले में आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज वामसी कृष्ण ने रेलवे के गेंदबाज दमन दीप सिंह की छह गेंद में छह छक्के मार कर या अद्भुत कारनामा कर दिखाया

वामसी कृष्णा ने अविश्वसनीय प्रदर्शन कर 64 गेंद में 110 रन की विस्फोटक पारी खेली ।

वामसी कृष्णा का जन्म 25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में हुआ था। उन्होंने 11 प्रथम श्रेणी मैच और चार लिस्ट ए मैच खेले हैं। 32 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अभी तक भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

वामसी कृष्णा, 32 वर्षीय बल्लेबाज जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वामसी का जन्म 25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में हुआ था। छोटी उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें साल 2012 में डेब्यू का मौका मिला। अब तक वह इस फॉर्मेट में 11 मैच खेल चुके हैं। इनकी 15 पारियों में उन्होंने 267 रन बनाए हैं। वहीं, चार लिस्ट ए मुकाबलों में वामसी ने 17 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *