Under 19 Cricket World Cup 2022 : फाइनल से पहले Virat Kohli ने टीम दिया जीत का मंत्र, इंग्लैड से है मुकाबला

Under 19 Cricket World Cup 2022 : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से बात की। विराट कोहली ने ‘जूम’ कॉल पर एंटीगा के होटल में बैठे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे से बात की और उन्हें अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।

Under 19 Cricket World Cup 2022

India vs Eng U19 Final

विराट कोहली ने भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है जो इंग्लैंड का सामना करेगी। 2016 से यह इस स्तर पर भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा।

कोहली की कप्तानी में जीते चुके फाइनल

कोहली जब जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी टीम ने 2008 में कुआलालम्पुर में दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरे फाइनल में हराया था। तब से 14 साल बीत चुके हैं और कोहली सीनियर टीम के कप्तान बनने के बाद अब पूर्व कप्तान भी हो चुके हैं।

फ़िलहाल यह पता नहीं है कि कोहली से अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से बात करने का अनुरोध बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया था या फिर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने किया था।

Virat Kohli ने किया प्रेरित

विराट कोहली ने इस सत्र में सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इस्ंटाग्राम पर लिखा, ‘‘विराट कोहली भईया आपके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा था। जीवन और क्रिकेट के बारे में आपसे कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले दिनों में बेहतर होने में मदद करेंगी। ’’

कौशल ताम्बे ने लिखा, ‘‘ फाइनल से पहले ‘गोट’ (विराट कोहली) से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स। ’’ टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी इसमें मौजूद थे।

Vijendra Singh
Vijendra Singh

विजेंद्र सिंह द न्यूज स्टॉल में स्पोर्ट्स एडिटर हैं। खेल जगत की खबरों से सरोकार रखने वाले विजेंद्र राजस्थान से तालुक रखते हैं। खेल के साथ-साथ सिनेमा में भी उनकी रुचि है।

Articles: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *