India vs Sri Lanka Mohali Test

India vs Sri Lanka Mohali Test : भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराया, जीत के हीरो सर जडेजा के लिए लोग बोले – फ्लावर नहीं फ़ायर है लड़का

India vs Sri Lanka Mohali Test : भारत ने मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका (IND vs SL) को पारी और 222 रनों से हरा दिया है। इस मैच को हीरो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे। उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ द मैच चुना गया। भारत (INDvSL) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 574 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी पहली पानी में 174 रन और दूसरी पारी में 178 रन भी बना पाई।

सर जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे। रविंद्र जडेजा ने 175 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल करते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से 150 से ज़्यादा रन और 5 विकेट से लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं।

India Vs Sri Lanka Mohali Test Ravindra Jadeja

विराट कोहली ने खेला 100वां टेस्ट

विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच था। विराट कोहली भारत की ओर से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलर, वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, कपिल देव, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं।

India vs Sri Lanka Virat Kohli 100th test match

श्रीलंका पर दूसरी सबसे बड़ी जीत

टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले साल 2017 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराया था। अब मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया है। भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीती की बात करें तो साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज़ को पारी और 272 रनों से हराया था।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत

India VS जीत का अंतर कहां खेला गया मैच साल
वेस्टइंडीज पारी और 272 रन राजकोट 2018
अफगानिस्तान पारी और 262 रन बेंगलुरु 2018
बांग्लादेश पारी और 239 रन मीरपुर 2007
श्रीलंका पारी और 239 रन नागपुर 2017
श्रीलंका पारी और 222 रन मोहाली 2022

यह भी पढ़ें –

india vs pakistan women’s world cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, उत्तराखंड की स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल

Indian Players Who Played 100 Test Matches : विराट कोहली खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, उनसे पहले यह कारनामा करने वाले 11 भारतीयों का कैसा रहा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *