ICC Women World Cup 2022 में भारत ने अपना आगाज शानदार जीत के साथ किया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गवांकर 244 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 53, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन, उत्तराखंड की स्नेह राणा ने 53 रन और दीप्ति शर्मा ने 40 रन की दमदार पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन सिदरा अमीन ने बनाए। उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने भी पाकिस्तान के दो-दो विकेट गिराए। इसके साथ ही मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी वापस भेजा। भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैमिल्टन में होना है। पूजावस्त्रकर को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
Congratulations to #TeamIndia on starting their #CWC22 campaign on a winning note. ??
Onwards and upwards ?#INDvPAK https://t.co/9Ls4QuhUHp
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
पाकिस्तान पर भारत की लगातार 11वीं जीत
पाकिस्तान पर यह भारतीय टीम की यह वनडे मैच में लगातार 11वीं जीत है। यानी पिछले 11 मैच में से पाकिस्तान की टीम एक में भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाया है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का भारत के ख़िलाफ़ वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ख़राब रिकॉर्ड है। अब तक दोनों टीम के बीच 15 मुक़ाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान को सभी में हार का सामना करना पड़ा है।
उत्तराखंड की स्नेह राणा ने किया कमाल
First ever ODI 50 for Sneh Rana and what a time to bring it up ?#CWC22 pic.twitter.com/H2oa3k1t2b
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 6, 2022
वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की ओर से खेल रही उत्तराखंड की स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। स्नेह राणा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जहां शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने पाकिस्तान की खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। उन्होंने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
??: 7-244
A record partnership between Pooja Vastrakar and Sneh Rana
A solid fifty from Smriti Mandhana
A useful contribution from Deepti SharmaWill India be able to defend the total and continue their winning streak against Pakistan? #PoojaVastrakar #SnehRana #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/Oqy9Twu7aQ
— Wisden India (@WisdenIndia) March 6, 2022
स्नेह और पूजा ने बनाया रिकॉर्ड
स्नेहा राणा और पूजा वस्त्रकर ने सातवें विकेट के लिए 122 रनों की शानदार पारी खेली। यह महिला विश्वकप के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
यह भी पढ़ें –