india vs pakistan women’s world cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, उत्तराखंड की स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल

ICC Women World Cup 2022 में भारत ने अपना आगाज शानदार जीत के साथ किया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गवांकर 244 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 53, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन, उत्तराखंड की स्नेह राणा ने 53 रन और दीप्ति शर्मा ने 40 रन की दमदार पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन सिदरा अमीन ने बनाए। उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने भी पाकिस्तान के दो-दो विकेट गिराए। इसके साथ ही मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी वापस भेजा। भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैमिल्टन में होना है। पूजावस्त्रकर को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

पाकिस्तान पर भारत की लगातार 11वीं जीत

पाकिस्तान पर यह भारतीय टीम की यह वनडे मैच में लगातार 11वीं जीत है। यानी पिछले 11 मैच में से पाकिस्तान की टीम एक में भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाया है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का भारत के ख़िलाफ़ वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ख़राब रिकॉर्ड है। अब तक दोनों टीम के बीच 15 मुक़ाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान को सभी में हार का सामना करना पड़ा है।

उत्तराखंड की स्नेह राणा ने किया कमाल


वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की ओर से खेल रही उत्तराखंड की स्नेह राणा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। स्नेह राणा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जहां शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने पाकिस्तान की खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। उन्होंने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

स्नेह और पूजा ने बनाया रिकॉर्ड


स्नेहा राणा और पूजा वस्त्रकर ने सातवें विकेट के लिए 122 रनों की शानदार पारी खेली। यह महिला विश्वकप के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

यह भी पढ़ें –

Indian Players Who Played 100 Test Matches : विराट कोहली खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, उनसे पहले यह कारनामा करने वाले 11 भारतीयों का कैसा रहा रिकॉर्ड

Uttarakhand Election 2022 : हरीश रावत ने फिर किया सरकार बनाने का दावा, बोले- कांग्रेस पूरी तरह से सतर्क, भाजपा को नहीं करने देंगे खेल

Vijendra Singh
Vijendra Singh

विजेंद्र सिंह द न्यूज स्टॉल में स्पोर्ट्स एडिटर हैं। खेल जगत की खबरों से सरोकार रखने वाले विजेंद्र राजस्थान से तालुक रखते हैं। खेल के साथ-साथ सिनेमा में भी उनकी रुचि है।

Articles: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *