Narendra Modi and vladimir putin | Russia Ukraine UNSC India Why India did not vote on the resolution against Russia Check details

Russia Ukraine UNSC India : भारत ने UNSC में यूक्रेन मामले पर रूस के खिलाफ मतदान क्यों नहीं किया?

Russia Ukraine UNSC India : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) पर भारत ने रूस (Russia) के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया है। भारत ने दोनों देशों को बीच का कोई रास्ता निकालने और बातचीत व कूटनीति को बढ़ावा देने का विकल्प पहुंचा है। यह जानकारी सरकार के आधिकारिक सूत्रों के हवाले दी गई है। यूक्रेन में रूस के हमले की बीच वहाँ फँसे भारतीयों को निकालने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है।

Russia Ukraine UNSC India

यूएनएससी ने भारत में रूस के ख़िलाफ़ रखे प्रस्ताव पर मतदान से परहेज तो किया लेकिन दोनों देशों से एक दूसरे की ‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता’ का सम्मान करने को कहा है। इसके साथ ही दोनों देशों से तत्काल ‘हिंसा और शत्रुता’ समाप्त करने की मांग की है। समाचारा एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सरकार की ओर से ये टिप्पणियां रूसी आक्रमण की ‘तीखी शब्दों में’ आलोचना को दर्शाती हैं।

Russia-Ukraine War in hindi
यूक्रेन की सीमा पर तैनात रूसी सैनिक।

अमेरिका के प्रस्ताव पर वोटिंग

संयुक्त राष्ट्र‌ सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा वाले प्रस्ताव पर मतदान हुआ। यूएनएससी में हुए इस मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। यूएनएससी में रूस के ख़िलाफ़ यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से पेश किया गया था। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में अमेरिका का यह प्रस्ताव पारित न हो सका क्योंकि UNSC के स्थायी सदस्य रूस ने अपने ख़िलाफ़ लाए प्रस्ताव पर वीटो लगाया है।

यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War In Hindi : रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किया युद्ध का ऐलान, यूक्रेन में किसी भी वक्त घुस सकती है रूसी सेना

दोनों पक्षों के संपर्क में है भारत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने यह बताया कि वह दोनों पक्षों के संपर्क में है। भारत ने रूस और यूक्रेन से बातचीत की मेज पर लौटने का आग्रह किया है। भारत ने यूक्रेन की हालिया घटनाक्रम पर बेहद चिंतित है। भारत का कहना है कि वह अपने सतत और संतुलित रुख़ पर क़ायम है कि दोनों देशों को मतभेद का हल केवल बातचीत के ज़रिए ही संभव है।


यह भी पढ़ें : russia ukraine war impact on india : रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बीच भारत में यूक्रेन एंबेसी का कैसा है हाल

russia ukraine war impact on india

बातचीत से ही निकलेगा रास्ता

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच मतभेद और विवादों का समाधान सिर्फ़ बातचीत से निकल सकता है। इंसानों की जान की क़ीमत पर किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता है। रूस के ख़िलाफ़ अमेरिका के प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा न लेने पर भारत पर ‘एक्सप्लानेशन ऑफ वोट’ जारी करते हुए दोनों देशों से ‘कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटने’ की अपील की है।

हंगरी के ज़रिए निकाला जा रहा भारतीयों को

रूमानिया के रास्ते से भी लोगों यूक्रेन से निकालने की क़वायद जारी है।

Uttarakhand News

russian ukraine uttarakhand : यूक्रेन में उत्तराखंड के कितने लोग फंसे हैं? सरकार उनकी वापसी के लिए क्या कर रही है, जानें सब कुछ

Uttarakhand Election 2022 : हरीश रावत (Harish Rawat News) के आरोपों पर सेना का जवाब, पोस्टल बैलेट मतदान में प्रक्रियाओं का हुआ पालन

Uttarakhand News : आज छुट्टी आने वाले थे जगेंद्र सिंह लेकिन तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा घर, बच्चों से लेकर बूढ़ों ने दी शहीद को भावभिनी श्रद्धांजलि

News Source – Hindustantimes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *