Jammu Kashmir News : सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुयीं और 439 आतंकवादी मारे गए वहीं इस दौरान 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
Jammu Kashmir News
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुयीं और 439 आतंकवादी मारे गए।
राय ने कहा कि इन घटनाओं में 98 नागरिक भी मारे गए और उस समय से करीब 5.3 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़ें :
Asian Games 2022 : शतरंज में फिर वापसी करेंगे विश्वनाथन आनंद, 12 साल बाद निभाएंगे नई भूमिका