Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में शनिवार को सेना (Indian Army) और आतंकियों के बीच हुए एक मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीं एक आतंकवादी के मारे जाने की ख़बर है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ दक्षिण कश्मीर में हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर पुलिस (kashmir Police) ने बताया कि इलाक़े में आतंकियों की तलाशी का अभियान शुरू हो गया है।
#UPDATE Shopian Encounter | Two Army jawans lost their lives in the encounter at Chermarg, Zainapora area of Shopian. More details awaited.
— ANI (@ANI) February 19, 2022
कश्मीर जोन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा इलाके में भारतीय सेना को कुछ आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इस टिप के बाद इलाक़े में गहन तलाशी अभियान चलाया गया था।
Jammu & Kashmir
सेना की सख्त गश्त को देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग ओपन कर दी। आतंकियों की इस गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और जबावी कार्रवाई में फिलहाल एक आतंकी मार गिराया गया है।
आतंकियों से हुए मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने फ़िलहाल शहीद हुए जवानों का नाम नहीं बताया है। जैनापोरा में आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने गहन छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें –
News Source – Hindustan Times