Jammu and Kashmir : 370 हटने के बाद कश्मीर में घट रहे एक्टिव आतंकी और लोकल सपोर्ट, पाकिस्तान की ओर से बढ़ी घुसपैठ

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाए जानें और केंद्र शासित कश्मीर बनने के बाद से घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या में कमी आई है। इसके साथ ही आंतकवादी संगठनों में स्थानीय युवाओं की भर्ती में भी कमी देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले कुछ सालों से निष्क्रिय पाकिस्तानी घुसपैठियों की संख्या में 2016 के बाद से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यह जानकारी द प्रिंट ने अपनी एक रिपोर्ट के ज़रिए दी है।

रिपोर्ट में दावा किया गया इससे केंद्र शासित कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों और भारतीय सेना (Indian Army) के सैन्य ठिकानों में शांति देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही भारतीय सेना को विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में स्थिति में और भी सुधार हो सकता है।

महज़ 74 आतंकवादी हैं सक्रिय

रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण कश्मीर में पिछले पांच साल पहले क़रीब 150 से ज़्यादा आतंकवादी सक्रिय थे। सुरक्षा बलों की लिस्ट में अब इनकी संख्या 74 ही रह गई है।

Jammu and Kashmir Local Terrorist Recruitment Dip Pakistan Intruders And Indian Army

आतंकी संगठनों को नहीं मिल रहा लोकल सपोर्ट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आतंकवादी संगठनों में लोकल यूथ अब भर्ती नहीं हो रहा है। भारतीय सेना के हवाले से बताया गया है कि दक्षिण कश्मीर में जनवरी 2022 में सिर्फ़ चार युवाओं की भर्ती हुई थी। वहीं पिछले साल जनवरी में यह आँकड़ा 13-14 था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दक्षिण कश्मीर में अब पथराव की वारदात नहीं हो रही है। वहीं सैन्य ऑपरेशन के दौरान अब फ़ोन और इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की जाती हैं।

कश्मीर में आंतकियों में स्थानीय भर्ती

साल भर्ती हुए युवा
2018 210
2019 117
2020 178
2021 142
जनवरी 2022 4

सीमा पार से बढ़ी घुसपैठ

Jammu and Kashmir Local Terrorist Recruitment Dip Pakistan Intruders And Indian Army

भारत और पाकिस्तान के बीच 2021 में सीज फ़ायर समझौते के बीच में सीमापार से 31 पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं। साल 2020 में सीमापार से 36 आतंकियों ने घुसपैठ की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकवादियों ने घुसपैठ के लिए जम्मू से लगी नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ-साथ पंजाब से लगती हुई इंटरनेशनल बॉर्डर से भी घुसपैठ करनी शुरू कर दी है।

पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी

साल आतंकी
2021 32
2020 36
2019 130
2018 143

सेना हो रही मज़बूत

Jammu and Kashmir Local Terrorist Recruitment Dip Pakistan Intruders And Indian Army

 

भारतीय सेना ने मार पिछले साल 2021 में 171 आतंकियों को मार गिराया था। इसमें 149 स्थानीय और 22 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे। वहीं 2021 में 84 स्थानीय आतंकवादियों ने सेना के सामने आत्म समर्पण कर दिया था। वहीं इन सैन्य अभियान में शहीद होने वाले जवानों की बात करें तो 2021 में 21, 2020 में 31, 2019 में 53 और 2018 में 47 जवानों ने देश के सर्वोच्च बलिदान दिया।

कश्मीर में शहीद होने वाले भारतीय जवान

साल शहीद जवान
2021 21
2020 31
2019 53
2018 47

यह भी पढ़ें –

Uttarakhand Covid 19 Vaccine : उत्तराखंड में मृतकों को लग रही कोविड वैक्सीन, लोगों बोले- चुनाव हो चुके हैं अब मरे लोगों को ही लगेगी वैक्सीन

Uttarakhand Election 2022 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 44 नेताओं ने नहीं दिया सम्पत्ति का ब्योरा, लोग बोले – इलेक्शन कमीशन निरस्त करें इन सभी का चुनाव

News Source – The Print

Prakash Jaiswal
Prakash Jaiswal

प्रकाश जायसवाल - द न्यूज़ स्टॉल में पॉलिटिकल एडिटर हैं। राजनीति और सोशल मीडिया में इनकी ज़बरदस्त दिलचस्पी है। देश दुनिया की ख़बरों के साथ-साथ प्रकाश क्रिकेट देखना पसंद करते हैं।

Articles: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *