India Covid 19 Update Today : भारत में 24 घंटे में कोरोना के 227 नए केस, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए खास निर्देश

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 227 नए (COVID 19) मामले दर्ज किए हैं। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने दी है। भारत में कुल COVID-19 टीकाकरण कवरेज 220.05 करोड़ है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.36 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,11,304 खुराक दी है।

India Covid 19 Active Case

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 3,424 है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। इसके साथ ही अभी भारत में कोविड-19 रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 198 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) रविवार को 4,41,42,989 दर्ज की गई।

देश में फ़िलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट (साप्ताहिक सकारात्मकता दर) 0.14 प्रतिशत है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 1,29,159 COVID-19 टेस्ट किए गए हैं। मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत ने अब तक 90.99 करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ख़ास निर्देश

इस बीच, कई देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को COVID अलार्म के मद्देनजर 27 दिसंबर को देश भर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से COVID मामलों में वृद्धि के मामले में अन्य तैयारियों जैसे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें : Ramnagar Tiger Attack : रामनगर में स्कूटी सवार युवक को उठा ले गया बाघ, दोस्तों के साथ पी रहा था शराब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मॉक ड्रिल का उद्देश्य COVID के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल के दौरान मापदंडों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इसने कहा कि मुख्य ध्यान आइसोलेशन, ऑक्सीजन-समर्थित और आईसीयू बेड सहित बिस्तर क्षमता पर होगा।

Mohit Rawal
Mohit Rawal

मोहित रावल - द न्यूज़ स्टॉल में उत्तराखंड ब्यूरो हेड हैं। मोहित रावल पहाड़ की ख़बरों पर बारीक नज़र रखते हैं। ख़बरों पर नज़र के साथ पहाड़ों पर बुलट लेकर घूमना एक मात्र शौक़ है।

Articles: 56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *