कोविड 19 : देश में पहली बार एक दिन में दर्ज हुए सात हजार से ज्यादा मामले

There are 89,987 active cases of the coronavirus disease in the country and 4,706 people have succumbed to the deadly infection.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख 65 हजार 799 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित 7466 नए मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है जब देश में एक ही दिन में कोरोनावायरस से संक्रमित सात हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।

#CoronaVirusUpdates: #COVID19 India Tracker
(As on 29 May, 2020, 08:00 AM)

▶️ Confirmed cases: 165,799
▶️ Active cases: 89,987
▶️ Cured/Discharged/Migrated: 71,106
▶️ Deaths: 4,706#IndiaFightsCorona#StayHome #StaySafe @ICMRDELHI

Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/JY42E3m2uY

— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 29, 2020

कोरोनावायरस संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 175 मौतें भी हुई हैं। इन मौतों के साथ भारत में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4706 पहुंच गया है। कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या 57 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं देश में अब तक 71 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. ऐसे में भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 89,987 है।

 कोरोनावायरस से भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित है। दुनियाभर के आकंड़ों की बात की जाए तो विश्व में कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल मामलों की संख्या 58 लाख को पार कर चुकी है। वहीं इस वायरस से अब तक करीब तीन लाख 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस से विश्व में सबसे सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 17 लाख से ज्यादा है। वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Photo – HT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *