भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 8,171 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से करीब 204 लोगों की मौत भी हुई है। लेटेस्ट आकंड़ों की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,98,706 हो गया है। इसके साथ ही इसके चलते अब तक 5,598 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3,708 रही। कुल मिला कर अब तक भारत में इस बीमारी से 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं।
#CoronaVirusUpdates: #COVID19 India Tracker
(As on 02 June, 2020, 08:00 AM)▶️ Confirmed cases: 198,706
▶️ Active cases: 97,581
▶️ Cured/Discharged/Migrated: 95,527
▶️ Deaths: 5,598#IndiaFightsCorona#StayHome #StaySafe @ICMRDELHI— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 2, 2020