covid fourth wave india : कोरोना की तीसरी लहर से धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। इस बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर के रिसर्चर्स का दावा है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर (coronavirus virus fourth wave) जल्द दस्तक दे सकती है। भारत में कोरोना की चौथी लहर जून से अक्टूबर महीने के बीच में आ सकती है। IIT-K के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि भारत में चौथी लहर की शुरुआत 22 जून 2022 से शुरु (When will the 4th wave of Covid hit) होगी। भारत में कोरोना की चौथी लहर की पीक 23 अगस्त पर होगी। इसके साथ ही कोरोना की चौथी लहर 24 अक्टूबर 2022 तक धीरे-धीरे ख़त्म (Will there be 4th wave of Covid in India) हो जाएगी।
भारत में कोरोना की चौथी लहर
आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी मेडरिव पत्रिका में प्रकाशित (4th wave of covid in india prediction) की है। हालाँकि इस स्टडी का फ़िलहाल निष्कर्ष प्रकाशित होना बाक़ी है। आईआईटी कानुपर की स्टडी में स्टेटिक्स (सांख्किीय) मॉडल के आधार पर भारत में कोरोना की चौथी लहर (4th wave of covid 19) का अनुमान लगाया है। इस स्टडी में यह भी अनुमान लगाया गया है कि चौथी लहर करीब चार माह तक (4th wave of covid 19 in india) चलेगी।
आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग की स्टडी में यह भी कहा गया है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर कितनी गंभीर होगी यह कोरोना वायरस के वेरिएंट और देश में टीकाकरण की स्थिति पर निर्भर करेगा।
covid fourth wave india
आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं का कहना है कि देश में कोरोना की चौथी लहर कितनी घातक होगी यह कोरोनावायरस के वेरिएंट पर निर्भर करेगा। इसके साथ ही इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि कोरोना की संक्रमकता और गंभीरता वायरस के साथ-साथ दूसरे कारकों पर भी निर्भर करती है। इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि कोरोना की चौथी लहर में कोरोना टीकाकरण औ बूस्टर डोज़ काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ओमीक्रॉन वेरिएंट लेकर आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ हफ़्तों एक बयान देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन कोरोना का अंतिम वेरिएंट नहीं है। कोरोना का अगला वेरिएंट और भी संक्रामक हो सकता है।
Russia Ukraine UNSC India : भारत ने UNSC में यूक्रेन मामले पर रूस के खिलाफ मतदान क्यों नहीं किया?