Budget 2022 30 Big Points

Budget 2022 30 Big Points : निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश किया बजट 2022, जानें तीस बड़ी बातें

Budget 2022 30 Big Points : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। जहां डिजिटल केरेंसी (digital Currency) लॉन्ज करने और क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स (cryptocurrency Tax) लगाने जैसे बड़े ऐलान किए। संसद में जब उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 90 मिनट की बजट स्पीच दी। पढ़िए नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चौथे बजट के तीस बड़ी बातें।

Budget 2022 30 Big Points :

1- एमएसएमई की रेटिंग के लिए 6,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को पांच वर्षों में लागू किया जाएगा।
2- 26 नदियों को जोड़ने के पांच डीपीआर के मसौदे तैयार
3-केन- बेतवा नदियों को 44,605 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जोड़ने की योजना के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाया जाएगा
5-27 ड्रोन शक्ति के लिये स्टार्टअप (drone startups) को बढ़ावा दिया जाएगा।
6-चार स्थानों पर बहु-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध अगले वित्त वर्ष में दिए जाएंगे
7- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीकाकरण (corona vaccination) का दायरा बढ़ाने को लेकर कहा कि इससे आर्थिक पुनरुद्धार में मदद मिली है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में अभी कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप का प्रकोप है
8-उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में मिली शानदार प्रतिक्रिया, तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले।
9- सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी।
10-ड्रोन शक्ति के लिये स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा।
11- रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिये नये उत्पाद विकसित करेगा
12- बजट 2022 में रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है कि एक रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जाएगा, 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें चलायी जाएंगी।
13-केंद्र, राज्य सरकारों के प्रयासों से रोजगार, उद्यमशीलता के अवसर बढ़ रहे हैं
14- नरेंद्र मोदी सरकार के इस बजट में एयर इंडिया के मालिकाना हक का रणनीतिक हस्तांतरण पूरे होने का जिक्र भी किया। एनआईएनएल (नीलाचल इस्पात निगम) के रणनीतिक खरीदारों को चुन लिया गया है।
15-तिलहन उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिये योजना लायी जाएगी
16-सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा
17-2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’’ घोषित किया गया है
18-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएंगी। (400 new vande mataram train)
19-केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करते हुए एलआईसी के सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक इश्यू) के जल्द आने की उम्मीद जताई है।
20- हब एंड स्पोक मॉडल के आधार पर शिक्षा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। (Focus on regional language education, new digital university and skill courses)
21. ITR में गड़बड़ी सुधारने के लिए 2 साल का वक्त मिलेगा। (update your income tax return upto 2 years later)
22. कॉर्पोरेट टैक्स को 12% से घटाकर 7 फीसदी किया गया।
23. कर्मचारियों की पेंशन में कर पर मिलेगी छूट। (Tax deduction hiked from 10% to 14% on NPS accounts)
24. क्रिप्टो करेंसी में आय पर 30 लगेगा टैक्स। (30% tax on crypto and NFTs income)
25. स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स में मिलेगी छूट। (extended tax benefits for startups)
26. डाकघर के 35 करोड़ खातों में जमा 10 लाख करोड़ पर बजट में भी बड़ा ऐलान किया गया है। डाकघरों में भी अब एटीएम मिलेंगे। (1.5 lakh post offices to be connected to core banking)
27. गेमिंग और एनिमेशन बनेंगे इकोनॉमी का हिस्सा
28. 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, जिनमें चिप लगी होगी। विदेश जाने वालों को सहूलियत होगी।
29. क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए सॉवेरन ग्रीन बॉन्ड्स जारी किए जाएंगे। इससे मिलने वाली रकम को ऐसे प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा, जो कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मददगार होंगे।
30.कुलमिलाकर अगर पूरे बजट को देखें तो नौकरी पेशे और गरीबों को लेकर कम ही कदम उठाए गए हैं, जिसे लेकर कुछ लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Badrinath Yatra 2022 : वसंत पंचमी पर जारी होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख, चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *