30 बच्चे हर मिनट हो रहे पैदा, PM Modi के मंत्री बोले – लागू होना चाहिए जनसंख्या नियंत्रण कानून

30 Children Are Being Born Every Minute Giriraj Singh Said Population Control Bill Should Be Implemented : केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार जनसंख्या नियंत्रण पर बड़ा बयान दिया है। केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह का कहना था कि देश में हर मिनट 30 से ज़्यादा बच्चे पैदा हो रहे हैं। ऐसे में वक़्त आ गया है कि जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लागू किया जाए। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि यह विधेयक देश के हर धर्म और वर्ग के लोगों के लिए लागू होगा। इस दौरान उन्होंने देश में सीमित संसाधनों का हवाला भी दिया है।

हर मिनट पैदा हो रहे 30 बच्चे

पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह का यह भी कहना था कि जनसंख्या नियंत्रण विधेयक बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने वन चाइल्ड पॉलिसी लागू करके ही विकास किया है। उनका कहना था कि आज चीन में हर मिनट 10 बच्चे पैदा हो रहे हैं, जबकि भारत में 30 बच्चे प्रति मिनट पैदा हो रहे हैं है। ऐसे में हम चीन का मुक़ाबला कैसे करेंगे। यह भी पढ़ें : राजस्थान : कोटा में JEE की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के छात्र ने की आत्महत्या

चीन ने जनसंख्या नियंत्रित कर किया विकास

पंचायती राज मंत्री एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहते हैं कि जब साल 1978 में चीन ने वन चाइल्ड पॉलिसी अपनाई तो उसकी जीडीपी भारत से कम थी। उसने क़रीब 60 लाख करोड़ की जनसंख्या को नियंत्रित करते हुए विकास किया है। केंद्रीय मंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को किसी भी धर्म, आस्था की परवाह किए बग़ैर लागू करना चाहिए।

Mohit Rawal
Mohit Rawal

मोहित रावल - द न्यूज़ स्टॉल में उत्तराखंड ब्यूरो हेड हैं। मोहित रावल पहाड़ की ख़बरों पर बारीक नज़र रखते हैं। ख़बरों पर नज़र के साथ पहाड़ों पर बुलट लेकर घूमना एक मात्र शौक़ है।

Articles: 56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *