
केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद रक्षा मंत्रालय में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्रालय के कई बड़े अधिकारी कल दफ्तर नहीं आए. अब उनके संपर्क में बीते कुछ दिनों के दौरान आए व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें क्वारंटीन करने की कवायद चल रही है.
इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 9304 मामले दर्ज हुए हैं. यह पहली बार है जब इस अवधि में मामलों का आंकड़ा नौ हजार के ऊपर चला गया है. इसी दौरान 260 मौतों की खबर भी आई है. इसके साथ ही मामलों और मौतों का कुल आंकड़ा 216919 और 6075 हो गया है. 104107 लोग इस बीमारी से उबर भी चुके हैं.