मन की बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – देश अब खुल गया है, पहले से ज्यादा सतर्क रहें

Mann Ki Baat Live - PM Shri Narendra Modi Radio Program Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 65वें भाग में आज 31 मई को देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछली बार जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी तब यात्री ट्रेनें, बसें और हवाई सेवा बंद थी। इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। स्पेशल श्रमिक ट्रेनें और दूसरी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. इसके साथ ही तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं। धीरे-धीरे उद्योग-धंधे भी चलने शुरू हुए हैं। यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में अब हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *