भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 84,712 पहुंच गया है. इस तरह भारत संक्रमितों के मामले में चीन से आगे निकल गया है. हालांकि, मौतों की दर चीन की तुलना में काफी कम है. चीन में कोरोना मृत्युदर 5.5 फीसदी है, जबकि भारत में यह 3.2 फीसदी है. देश में इस बीमारी से अब तक 27,920 मरीज ठीक भी हुए हैं. ठीक होने वालों की दर सुधर कर 34.06 फीसदी पर पहुंच गई है.
शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,576 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,100 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 49 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के कुल 17,671 मामले हैं जिनमें से 933 मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. शुक्रवार को शहर में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 655 हो गयी है.