
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। साथ ही इलाके में तलाशी अभियान भी जारी है। उधर, इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि शनिवार रात सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली। आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। वहीं आज यानी कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। मुठभेड़ अभी जारी है। इस ऑपरेशन को सेना की 10 आरआर, सीआरपीएफ और डोडा पुलिस द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादी, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। ये किश्तेवाड़ में आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या करने में भी शामिल रहे थे। इनकी पहचान ताहिर और मकसूद अहमद के रूप में हुई है।
वहीं, इस मुठभेड़ को लेकर आईजीपी जम्मू ने कहा कि कल रात डोडा के खोत्र गांव में आतंकवादी ताहिर अहमद भट की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली। हम जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थे। पूर्व में मारे गए हिजबुल आतंकी हारून के मारे जाने के बाद से यह आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।