कोविड 19 : देश में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार, अब तक 7 हजार लोगों की मौत

112 in a month: Why Covid death rate in Maharashtra's Jalgaon is ...

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के कुल केसों की संख्या 2 लाख 56 हजार पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस 70 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं. अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 19 लाख से ज्यादा केस हैं और 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की क्षमता बधाई जाएगी

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, अभी हमारे पास 8500 से अधिक बेड खाली हैं. हमारे पास पर्याप्त बेड हैं पर बेड की क्षमता और बढ़ानी होगी क्योंकि समय के साथ केस भी बढ़ रहे हैं. 2 हफ्तों के अंदर दिल्ली में कोरोना के केस बढ़कर 56000 हो जाएंगे.

News Source : The Quint
Photo : The Indian Express 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *