भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा को कोरोनावायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों में मुताबिक, संबित पात्रा को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. संबित पात्रा न्यूज चैनलों पर भाजपा के सबसे ज्यादा दिखने और चर्चित प्रवक्ताओं में से एक हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
देश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 58 हजार 333 पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6566 मामले दर्ज किए गए हैं. ये लगातार सातवां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार से ज्यादा रही है.
कोरोना वायरस से भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 194 मौतें भी हुई हैं और इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 4531 पर जा पहुंचा है. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां संक्रमितों की संख्या 57 हजार छूने वाली है. अब तक पूरे देश में करीब 67 हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के ठीक हो चुके हैं.
Photo : Huffingtonpost