
भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लिपुलेख दर्रे में सड़क को लेकर नेपाल के विरोध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है नेपाल ने यह विरोध किसी और के कहने पर किया हो. सेना प्रमुख ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि संकेत साफ तौर पर चीन की तरफ था.
सेना प्रमुख का बयान हाल के समय में लद्दाख और सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनातनी की घटनाओं के चलते भी अहम माना जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक आयोजन में हिस्सा लेने वाले जनरल एमएम नरवणे का एक सवाल पर कहना था, ‘नेपाल के राजदूत ने यह बात कही है कि काली नदी के पूर्व का हिस्सा उनका है. इस पर कोई विवाद नहीं है. हमने जो सड़क बनाई है वह नदी के पश्चिमी हिस्से में है. तो मुझे पता नहीं कि वे विरोध क्यों कर रहे हैं.’ उनका आगे कहना था, ‘ऐसा मानने का कारण है कि उन्होंने यह मुद्दा शायद किसी और के कहने पर उठाया है.’
भारत ने हाल में लिपुलेख में जिस सड़क का उद्घाटन किया है उससे कैलाश और मानसरोवर के लिए पैदल रास्ता छोटा हो जाएगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस सड़क की मदद से कैलाश मानसरोवर की यात्रा महज एक हफ़्ते में की जा सकेगी. पहले इसमें दो-तीन हफ़्ते लगते थे.
लेकिन इसका नेपाल ने विरोध किया है. सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि लिपुलेख में भारत का सड़क बनाना उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है. नेपाल ने इस सिलसिले में एक बयान भी जारी किया है जिस पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हस्ताक्षर हैं.