उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 82 हुई

One more COVID-19 case detected in Uttarakhand; tally rises to 52 ...

देहरादून, 15 मई (भाषा) । उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामलों में से दो नैनीताल जिले से जबकि एक-एक मामला देहरादून और पौडी जिले से सामने आया है।

बुलेटिन के अनुसार नैनीताल में 24 वर्षीय एक युवक और 11 वर्षीय एक बालिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये दोनों हरियाणा के गुरूग्राम से आये हैं। पौडी गढ़वाल जिले में संक्रमित मिला 23 वर्षीय युवक भी हरियाणा के गुरूग्राम से लौटा है। देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया 29 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पहले इस वायरस से संक्रमित मिली महिला का पुत्र बताया जा रहा है। यह महिला दिल्ली से इलाज कराने के बाद वापस लौटी थी।

राज्य में 51 मरीज अब तक उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और अभी 30 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *