अरविंद केजरीवाल में कोरोनावायरस के लक्षण, कल होगा टेस्ट, खुद को घर में किया आइसोलेट

Arvind Kejriwal Digital Press Confrence over Bed availibity in ...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब है. कोरोनावायरस के लक्षण के बाद उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। अरविंद केजरीवाल कल अपना कोराना टेस्‍ट करवाएंगे। केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में ख़राश की शिकायत है। उसके बाद उन्‍होंने कल दोपहर से सारी बैठक रद्द की और किसी से मुलाकात नहीं की है।

कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
Source – Zee News
Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *