Positive Kaise Rahe : ये 11 बातें जो आपको कर देंगी पॉजिटिव, अमल किया तो जिंदगी कभी नहीं आएंगे निगेटिव ख्याल

 

हमारी ज़िंदगी ठीक वैसे ही चलती है जैसे हम उसे लेकर सोचते हैं. अगर लाइफ़ को लेकर अच्छी सोच रखेंगे, तो लाइफ़ अच्छी गुज़रेगी. वहीं अगर दिमाग़ में ग़लत चीज़ें चलेंगी, तो लाइफ़ भी ग़लत ट्रैक पर चल पड़ेगी. इसलिये हमें हमेशा हर चीज़ के प्रति सकारात्मक रवैया रखना चाहिये और नकारात्मक विचारों को निकाल फेंकना चाहिये.
जो लोग ये नहीं जानते हैं कि दिमाग़ से निगेटिविटी निकाल ख़ुद को पॉज़िटिव कैसे बनाना है, उन्हें कुछ चीज़ें नोट कर लेनी चाहिये. 

Positive Kaise Rahe

1. सबसे पहली बात अपनी सोच में थोड़ा खुलापन लायें.
Thinking
Source: timeshighereducation
2. दूसरों को देख कर खु़द की तुलना करना बंद कर दें.
comparison
Source: competitormonitor
3. जो भी काम करें उसके रिज़ल्ट के बारे में न सोच कर, दिल से उस काम को ख़त्म करने की कोशिश करें.
Work
Source: rediff
4. नुकसान के बारे में न सोच कर फ़ायदों को सोचकर ख़ुश हों.
benefits
Source: myunion
5. उन लोगों के साथ रहें, जो आपको निगेटिव फ़ील कराने के बजाये पॉज़िटिव फ़ील कराते हैं.
Smile
Source: newindianexpress
6. अगर आपने लाइफ़ को लेकर कुछ प्लान बना रखें हैं, तो उससे पीछे न हटें.
Plan
Source: business2community
7. अगर कोई इंसान आपके मुताबिक नहीं चल रहा है, तो बुरा मानने के बजाये ये सोचें कि दूसरों को भी उनकी ज़िंदगी जीने का हक़ है.
emoji
Source: seeklogo
8. जैसे हैं ख़ुद को वैसे ही स्वीकार करें.
Be you
Source: success
9. सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें.
Gossip
Source: flickr
10. लोगों के बारे में राय बनाना छोड़ दें.
Opinion
Source: prwb
11. मेडिटेशन और योगा भी पॉज़िटिव रखने में बहुत सहायक है.
Meditation
Source: npr
किसी चीज़ के बारे में बुरा मानने से बेहतर है कि उसे सुलझाएं. कई छोटी-बड़ी बातें आपको निगेटिव कर देती हैं. इसलिये उन बातों को इग्नोर करना ही ज़िंदगी के लिये बेहतर है.
 
Source – Scoopwhoop
Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *