Ileana D’Cruz Photos : इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz Birth) का जन्म 1 नवंबर 1986 को हुआ। वह मुंबई और गोवा में पली बड़ीं इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz Debutt) ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू साल 2006 में फिल्म देवदासु से की थी। (Ileana D’Cruz Photos)
इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz Burfi)ने बॉलिवुड में रणबीर कपूर की बर्फी से डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड भी मिला।
Ileana D’Cruz Akashy Kumar Ajay Devgn Movies: अब तक वह अक्षय कुमार के साथ रुस्तम, अजय देवगन के साथ रेड और वरुण धवन के साथ मैं तेरा हीरो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Ileana D’Cruz Photos

नवंबर 2019 की बात है, इंस्टाग्राम पर हेटर्स ने इलियाना डिक्रूज से पूछा आपने कब अपनी वर्जिनिटी (Ileana D’Cruz Reply on virginity) कब खोई थी?
इलियाना (Ileana D’Cruz Bold Reply) ने इस पर जवाब दिया, ”तुम्हारी मां क्या कहेंगी।”
साल 2019 में इलियाना डिक्रूज का ब्रेकअप ((Ileana D’Cruz Breakup) हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर दर्द बयां किया था।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में इलियाना डिक्रूज ने खुलासा किया था कि 12 साल की उम्र से वह बॉडी शेमिंग (Ileana D’Cruz Body Shaming) का शिकार होती आई हैं।

इलियाना डिक्रूज बताती हैं कि आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके बॉडी पार्ट्स (Ileana D’Cruz Troll) को लेकर भद्दे कमेंट्स करते हैं।
यह भी पढ़ें
इलियाना डिक्रूज की फिल्मोग्राफी (Ileana D’Cruz Filmography)
पागलपंती (Pagalpanti) – 22 नवंबर 2019 – हिट
रेड (Raid) – 16 मार्च 2018 – हिट
बादशाहो (Baadshaho) – 01 सितंबर 2017 – एवरेज
मुबारकां (Mubarakan) – 28 जुलाई 2017 – फ्लॉप
रुस्तम (Rustom) – 12 अगस्त 2016 – सुपरहिट
हैप्पी एंडिग (Happy Ending) – 21 नवंबर 2014 – फ्लॉप
मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) – 04 अप्रैल 2014 – सेमी हिट
फटा पोस्टर निकला हीरो (Phata Poster Nikhla Hero) – 20 सितंबर 2013 – Flop
बर्फी (Barfi) – 14 सितंबर 2012- सुपरहिट