Shiv Thakare Childhood Photo : बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में शेखर सुमन ने सभी कंस्टेस्टेंट के बचपन की फोटो दिखाई थी। इस दौरान बिगबॉस ने शिव ठाकरे की फोटो नहीं दिखाई, जिसपर ट्विटर पर यूजर्स ने कलर्स की टीम और बिगबॉस की जमकर क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के फैन्स उनके बचपन की तस्वीरें शेयर कर कई सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही कई सारे यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस और कलर्स की टीम शिव ठाकरे के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
Why @BiggBoss @ColorsTV this is too much now, You’re not screening in episode @ShivThakare9 childhood pic, Whereas it was already been sent to telecast in children task!!?
It’s clearly visible makers are hyping Priyanka & Ankit (Tubelight & Popet)?#ShivThakare #ShivakiSena pic.twitter.com/r0RtFAy7k6
— BivAys (PRATIK?SHIV) (@iambivays) November 13, 2022
शिव के सपोर्ट में हर कोई
सोशल मीडिया फ़ेसबुक ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर कोई शिव ठाकरे के सपोर्ट में है। अर्चना द्वारा हिंसा करने और फिर सलमान खान के भेदभाव पर हर कोई शिव ठाकरे के साथ खड़ा है। इंटरनेट पर यूज़र्स का कहना है कि बिग बॉस और कलर्स की पोल खुल गई है। पहले जब शिव ठाकरे अर्चना को घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे तब बिग बॉस ने ज़बरदस्ती उनके मुंह में शब्द डलवा कर अर्चना को घर से बाहर निकलवाया था।
इसके बाद अगले ही दिन शनिवार को सलमान खान ने जिस तरह से ज़बरदस्ती अर्चना के पक्ष में वोटिंग करवाई और अब्दू को अर्चना के लिए वोट करवाया वह सब ग़लत था। इसके लिए सलमान खान को भी ट्विटर पर यूज़र्स ने खूब खरी खोटी सुनावाई। इससे से साफ़ हो जाता है कि बिग बॉस और कलर्स की टीम शिव ठाकरे के साथ भेदभाव कर रही है।
निराश दिखे शिव, निमृत और स्टेन
रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में बिगबॉस के रवैये से शिव, निमृत और स्टेन निराश दिखाई दिए। एक वक़्त आता है जब शिव ठाकरे कहते हैं हमें जबरन चुप करवाया जा रहा है।