केजीएफ चैप्टर 2 VS जर्सी VS बीस्ट : बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी भिड़ंत, तीनों फिल्मों का बजट और हिट के लिए करनी होगी इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस पर साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। अगले हफ़्ते भारत में पैन इंडिया तीन बड़ी फ़िल्में – केजीएफ चैप्टर 2, बीस्ट और जर्सी रिलीज़ होनी हैं। तीनों ही फ़िल्में बड़े बजट में बनकर तैयार हुई हैं। बॉक्स ऑफिस में अगले हफ़्ते साउथ की दो बड़ी फ़िल्में – केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट के साथ बॉलीवुड की जर्सी फ़िल्म रिलीज़ होने हैं। साउथ की दोनों फ़िल्में पैन इंडिया फ़िल्म हैं ऐसे में यह टक्कर साउथ से लेकर नॉर्थ तक सिनेमाघरों में खूब देखने को मिलेंगी।

केजीएफ चैप्टर 2 सबसे आगे

KGF Chapter 2 vs Jersey vs Beast: Biggest clash at Box Office, Budget, Collection, Yash, Thalapathy Vijay, Shahid Kapoor

तीनों फ़िल्मों में से केजीएफ चैप्टर 2 का दबदबा सबसे ज़्यादा है। पिछले बार यह फ़िल्म साउथ हो या नॉर्थ सभी जगह खूब पसंद की गई थी। वहीं पिछले दो साल से फ़ैन्स को इस फ़िल्म का काफ़ी इंतज़ार किया जा रहा है। वहीं बीस्ट फ़िल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की मेगाफिल्म है जिसे तमिल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में फ़िल्म जर्सी को अपने लिए दर्शक जुटाने में काफ़ी परेशानी हो सकती है।

जर्सी फ़िल्म कैसे होगी हिट

KGF Chapter 2 vs Jersey vs Beast: Biggest clash at Box Office, Budget, Collection, Yash, Thalapathy Vijay, Shahid Kapoor

शाहिद कपूर की जर्सी फ़िल्म तेलुगू की हिट फ़िल्म का रिमेक है। यह फ़िल्म तेलुगु में भी इसी नाम से रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म को बनाने में 70 करोड़ के खर्च का अनुमान है। ऐसे में जर्सी फ़िल्म को हिट होने के लिए कम से कम100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस करना होगा। वहीं सुपरहिट के तमग़े के लिए इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।

केजीएफ चैप्टर 2 का तूफ़ान

KGF Chapter 2 vs Jersey vs Beast: Biggest clash at Box Office, Budget, Collection, Yash, Thalapathy Vijay, Shahid Kapoor

सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ का दूसरा पार्ट 14 अप्रैल को पर्दे पर लगने जा रही है। KGF चैप्टर 2 यूं तो कन्नड़ फ़िल्म है लेकिन इसे भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। कन्नड़ फ़िल्म होने के बावजूद माना जा रहा है कि यह हिंदी और तेलुगू में ज़बरदस्त कमाई कर सकती है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2  का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में सुपरहिट के लिए फ़िल्म को 200 करोड़ और ब्लॉकबस्टर होने के लिए 400 करोड़ तक की कमाई करनी होगी। ऐसा लग रहा है कि इस फ़िल्म के लिए यह काफ़ी आसान होगा।

बीस्ट

KGF Chapter 2 vs Jersey vs Beast: Biggest clash at Box Office, Budget, Collection, Yash, Thalapathy Vijay, Shahid Kapoor

थलापति विजय की फिल्म बीस्ट सिनेमा घरों में 13 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। यह तमिल फ़िल्म है, जो कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम समेत कन्नड़ भाषा में रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म के तमिल में तो सभी रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। वहीं हिंदी और तेलुगू में भी फ़िल्म अच्छा बिज़नेस कर सकती है। इस फ़िल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च होने की रिपोर्ट है। अगर यह आंकड़ा सही है तो फिल्म को हिट होने के लिए 220 करोड़ तक और सुपरहिट होने के लिए 300 करोड़ का कलेक्शन करना होगा।

लेटेस्ट वीडियो : फ़िल्म दसवीं का रिव्यू

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *