Gangubai Kathiawadi Trailer Review In Hindi : गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर, भव्य सिनेमा, दमदार एक्टिंग और जानदार कहानी की झलक

Gangubai Kathiawadi Trailer Review In Hindi  : आलिया भट्ट (AliaBhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का काफी समय से इंताजार किया जा रहा है, जो 25 फरवरी को रिलीज होनी है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट दमदार अभिनय और नए अंदाज से बड़े पर्दे पर एंट्री कर रही है। इसके साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में कैमियो में नजर आएंगे। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर #AliaBhatt और #SanjayLeelaBhansali हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा हैं। यहां हम आपको इस ट्रेलर का रिव्यू बता रहे है।

Gangubai Kathiawadi Trailer Review In Hindi

गंगूबाई काठियावाड़ी : किरदार

आलिया भट्ट – गंगा हरजीवनदास/ गंगूबाई काठियावाड़ी
शांतुनू महेश्वरी – रमनीक लाल, गंगा का पति
विजय राज – राजीबाई
इंदिरा तिवारी
सीमा पहवा
वरुण कपूर
जिम सरल

गंगूबाई काठियावाड़ी : भव्य सिनेमा

संजय लीला भंसाली की फ़िल्में बड़े और भव्य सेट के लिए मशहूर हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी फ़िल्म में भी संजय लीला का भव्य सिनेमा देखने को मिलता है। ट्रेलर में कई बार जब कैमरा पैन होता है या फिर ज़ूम आउट होते सीन को देखते हैं तो एक रोमांच पैदा होता है। ये संजय लीला भंसाली की फ़िल्म का जादू है, जो गंगूबाई काठियावाड़ी में भी देखने को मिलता है। बड़े पर्दे पर ये सीन दर्शकों के रोंगते खड़े कर देंगे।

यह भी पढ़ें

Under 19 Cricket World Cup 2022 : फाइनल से पहले Virat Kohli ने टीम दिया जीत का मंत्र, इंग्लैड से है मुकाबला

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *