Attack Movie Review in Hindi : क्या फिल्म ‘अटैक’ जॉन अब्राहम को बना पाएंगी इंडियन आयरन मैन

Attack Movie Review in Hindi : पिछले दो साल से कोरोना की मार झेल रहा बॉलीवुड के लिए जॉन अब्राहम (John Abraham) की फ़िल्म ‘अटैक’ (Attack Movie) वैक्सीन का काम कर सकती है। दमदार एक्टिंग, साइंटिफिक टैंप्रामेंट और हल्की कॉमेडी वाली फिल्म 1 अप्रैल गुरुवार को पर्दे पर लग चुकी है। फ़िल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद (Lakshya Raj Aanand) ने किया है। बतौर डायरेक्टर यह लक्ष्य की पहली फ़िल्म हैं। इससे पहले वे कुछ वेबसीरीज का डायरेक्शन कर चुके हैं। लक्ष्य इससे पहले बैंग-बैंग और एक था टाइगर जैसी धमाकेदार एक्शन पैक फ़िल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। बात करें उनकी पहली फ़िल्म की तो यह एक्शन और साई-फ़ाई फ़िल्म है, जिसका नाम अटैक रखा (Attack Movie Review in Hindi) है।

Attack Movie Story | अटैक फिल्म की कहानी

Attack Movie Review, John Abraham, Attack John Abraham, Attack Movie Reaction, अटैक फिल्म का रिव्यू, अटैक, जॉन अब्राहम, Attack Movie Story, अटैक फिल्म की कहानी, Attack Movie Team, अटैक फिल्म टीम, Attack Movie cast, अटैक फिल्म कास्ट

फ़िल्म की कहानी दुश्मन मुल्क में भारतीय सेना के स्ट्राइक से शुरू होती है। भारतीय सेना इस अभियान में मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार करती है। इसके बाद कहानी में जॉन अब्राहम और जैकलीन डिस्यूजा की लव स्टोरी शुरू होती है। दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ने ही लगती है कि एक आतंकी हमले में जैकलीन की मौत हो जाती है और जॉन अब्राहम घायल हो जाते हैं और उन्हें लकवा मार जाता है।

कहानी आगे बढ़ती है और उन्हें आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस चिप की मदद से सुपर सोलजर बना दिया जाता है, जो कुछ कुछ आयरन मैन के ‘जार्विस’ जैसा AI असिस्टेंट है। फ़िल्म में जॉन की एआई असिस्टेंट का नाम ‘इरा’ जिसकी हाज़िर जवाबी से कई मौक़ों पर ठहाके लगावती है।

जॉन अब्राहम सुपर सोलजर तो बन जाते हैं लेकिन सरकार उनपर भरोसा करने से कतराती है। इस बीच भारत में एक बड़ा आतंकी हमला हो जाता है। हमले में आतंकी संसद भवन में प्रधानमंत्री समेत कई मंत्री और सांसदों को बंधक बना लेते हैं। जॉन अब्राहम अपने एआई असिस्टेंट की मदद इस प्रधानमंत्री और आतंकियों को कैसे बचाते है ये बड़े पर्दे पर देखने लायक़ है।

Attack Movie Review | अटैक फिल्म रिव्यू

यह फ़िल्म विज्ञान के चमत्कार पर आधारित है। अगर आप अपने घरों में एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये सब कुछ-कुछ हक़ीक़त लगेगा। हालांकि ये अब भी असल ज़िंदगी में अफ़साना ही है। अटैक एक साई-फ़ाई फ़िल्म जिसमें कई मौक़ों पर साइंटिफिक टैंप्रामेंट की कमी झलकती है। संवाद से लेकर इस फ़िल्म के एक्शन सीन फ़िल्म में देखने लायक़ बनाते हैं। कुल मिलाकर ये फ़िल्म आपको एक पल के लिए निराश नहीं करती है।

Attack Movie : Acting and Direction | एक्टिंग और निर्देशन

अपने रोल के साथ जॉन अब्राहम पूरा न्याय करते हैं। भारत का सुपर सोल्जर कई मौक़ों पर ग्लोबल स्टार आयरन मैन की याद दिलाता है। एक्टिंग की बात करें तो जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और प्रकाश राज ने अपने रोल को अंत तक कस कर पकड़ा हुआ है। कई मौक़ों पर इरा भी दर्शकों को फ़िल्म से बांधे रहती है।

फ़िल्म के तकनीकी पक्षों की बात करें तो कैमरा से लेकर साउंड और एक्शन सीक्वेंस पर लक्ष्य राज आनंद ने बारीकी से काम किया है। कुल मिलाकर यह फ़िल्म आपको निराश नहीं करेगी। अगर आप फ़िल्म को देख चुके हैं तो आपको यह फ़िल्म कैसी लगी ज़रूर हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं।

Attack Movie Review, John Abraham, Attack John Abraham, Attack Movie Reaction, अटैक फिल्म का रिव्यू, अटैक, जॉन अब्राहम, Attack Movie Story, अटैक फिल्म की कहानी, Attack Movie Team,  अटैक फिल्म टीम, Attack Movie cast, अटैक फिल्म कास्ट

Attack Movie Trailer | अटैक फिल्म का ट्रैलर

Attack Movie Team | अटैक फिल्म टीम

Film Attack Team
प्रोड्यूसर
डॉ. जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम, अजय कपूर
को-प्रोड्यूसर
धवल जयंतीलाल गड़ा, अक्षय जयंतीलाल गड़ा
एसोसिएट प्रोड्यूसर
योगेंद्र मोगरे, मिन्नाक्षी दासो
स्टोरी जॉन अब्राहम
डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद
राइटर्स
लक्ष्य राज आनंद, सुमित बथेजा, विशाल कपूर
डीओपी
विल हम्फ्रीस, पीएस विनोद, सौमिक मुखर्जी
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर शाश्वत सचदेव
लिरिक्स कुमारी
रैप गिरीश नकोद
प्रोडक्शन डिज़ाइनर गरिमा माथुर
ड्रेस डिजाइन रोहित चतुर्वेदी
एडिटर आरिफ शेख
एक्शन डायरेक्टर फ्रांज स्पिल्हौस
एक्शन डायरेक्टर (इंडिया)
अमृतपाल सिंह, अमीन खतीबी
साउंड डिजाइनर
बिश्वदीप दीपक चटर्जी
री-रिकॉर्डिंग मिक्सर देबजीत चांगमाई
लाइन प्रोड्यूसर
छवि सिरोही, देवांशु अस्थाना
सेकेंड यूनिट डायरेक्टर
विपुल सतीश जी अरोड़ा
स्क्रिप्ट सुपरवाइज़र कुलदीप यादव
वुजुअल इफ़ेक्ट Redchillies
कलर Redchillies
कास्टिंग वैभव विशांति

Attack Movie Review, John Abraham, Attack John Abraham, Attack Movie Reaction, अटैक फिल्म का रिव्यू, अटैक, जॉन अब्राहम, Attack Movie Story, अटैक फिल्म की कहानी, Attack Movie Team, अटैक फिल्म टीम, Attack Movie cast, अटैक फिल्म कास्ट

Attack Movie Cast | अटैक फिल्म कास्ट

Film Attack Cast
जॉन अब्राहम अर्जुन शेरगिल
रकुल प्रीत सिंह साइंटिस्ट जिया
प्रकाश राज
रक्षा अनुसंधान का चीफ
रत्ना शाह पाठक अर्जुन शेरगिल की मां
किरण कुमार आर्मी चीफ
जैकलीन फर्नांडिस आयशा
सरीना वालिया इरा की आवाज
इल्हम एहसास आतंकी हमीद

Uttarakhand Assembly First Woman Speaker : उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनीं ऋतु खंडूड़ी भूषण, सीएम धामी ने दी बधाई

Uttarakhand Health Bulletin 2022 : 21 साल बाद भी नहीं सुधरी उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, क्या नई सरकार करेगी चमत्कार

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *