Akshay Kumar Prithviraj : अक्षय कुमार, Manushi Chhillar, Sonu Sood और Sanjay Dutt का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘पृथ्वीराज’

Akshay Kumar Prithviraj : Akshay Kumar, Manushi Chhillar स्टारर फ़िल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) ने आखिरकार अपनी रिलीज़ डेट लॉक कर दी है। यह पीरियड ड्रामा 10 जून को रिलीज हो रहा है क्योंकि इस खबर को मुख्य अभिनेता ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साझा किया था। रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही एक्टर्स ने अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. कथित तौर पर, फिल्म को CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिला है। मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की यह डेब्यू फिल्म होगी। इससे पहले फिल्म के पोस्टर शेयर किए गए थे जिसने फैंस के बीच बेहद जरूरी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन मे कभी कभी मिलता है। वहीं इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने लिखा कि प्रण में अड़िग, प्रेम में पावन ऐसी राजकुमारी संयोगिता, भारत का गौरव है।

यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) द्वारा निर्मित, पृथ्वीराज (Prithviraj) का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक रणनीतिकार और कई पुरस्कार विजेता पिंजर के जीवन और समय पर आधारित सबसे बड़े टेलीविजन महाकाव्य चाणक्य का निर्देशन किया था।

Akshay Kumar Prithviraj

यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut Lock Upp : कंगना रनौत का लॉक अप से फर्स्ट लुक रिलीज, जेलर के अवतार में आईं नज़र

आधी रात जख्मी पड़े युवक की Sonu Sood ने बचाई जान, गोद में उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे- VIDEO

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *