फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म ‘कोरोनोवायरस’ पर एक फिल्म बनाई है। इसका ट्रेलर उन्होंने यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उन्होंने ये पूरी फिल्म लॉकडाउन के दौरान बनाई है।
राम गोपाल वर्मा ‘सरकार’ ‘रंगीला’ और ’सत्या’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। अपनी नई फिल्म के ट्रेलर रिलीज करते हुए उन्होंने दावा किया है कि यह फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने लॉकडाउन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है।
यूट्यूब पर रिलीज किया गया फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट लंबा है। यह फिल्म की कहानी कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर में धीरे-धीरे हालात खराब होते जाते हैं और फिर घर के एक सदस्य में फ्लू के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनी है और इसमें अभिनेता श्रीकांत अयंगर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।