जॉन सीना ने रणवीर की फोटो शेयर कर ‘स्टोन कोल्ड सिंह’ क्यों कहा?

Ranveer Singh gets the ‘stone cold’ treatment from John Cena.

डब्ल्यूडबल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें ‘स्टोन कोल्ड सिंह’ कहा है। मार्च में रणवीर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह जोम्बी की तरह नजर आए थे और उनके बाल ड्रेडलॉक लुक में थे। सीना ने अब उस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “स्टोन कोल्ड सिंह।”

रणवीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, “हाहाहा।”

फिल्मों की बात करें तो रणवीर निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म ’83’ में नजर आएंगे, इसमें वह भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कमिल देव की भूमिका में हैं।

Photo – HT

Shubham Singh
Shubham Singh

शुभम सिंह - द न्यूज़ स्टॉल में न्यूज़ एडिटर है, जो देश -दुनिया की तमाम ख़बरों पर बराबर पकड़ रखते हैं। द न्यूज़ स्टॉल से पहले वे Zee News UP UK, News 18 UP में काम कर चुके हैं। अखबार पढ़कर दिन की शुरुआत करना शुभम की आदत है।

Articles: 364

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *